देहरादून में बिजनेस लोन

देहरादून में एमएसएमई उद्योगों की अधिकता होने की वजह से यहां पर बिजनेस लोन की आवश्कता होती है। देहरादून उत्तराखण्ड का वो शहर है, जहां प्राकृतिक सुंदरता और औद्योगिकीकरण दोनो ही हैं। इसके साथ ही यह एक बहुत ही पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस भी है। टूरिज्म की वजह से ही ट्रांसपोर्ट, होटल और रेस्ट्रोरेंट देहरादून के मुख्य व्यवसायों में आते हैं। देहरादून में छोटे और मध्यम श्रेणी के कारोबार बहुत अधिक संख्या में हैं। ऐसे में इन छोटे-छोटे बिजनेसों को बढ़ाने के लिए पूंजी की आवश्यकता होती है। मगर इन छोटे व्यवसायों को बिजनेस लोन प्राप्त करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सवाल उठता है कि देहरादून में बिजनेस लोन कहाँ मिलता है, देहरादून में बिजनेस लोन प्रदान करने वाली एनबीएफसी कौन सी है और देहरादून में बिना कुछ गिरवी रखे बिजनेस लोन कैसे मिल सकता है? इन सभी सवालों का उत्तर है- देहरादून में बिना कुछ गिरवी रखे बिजनेस लोन, देश की प्रमुख एनबीएफसी ZipLoan से मिलता है। देहरादून में स्माल बिजनेस के लिए ZipLoan से 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन, बिना कुछ गिरवी रखे मिलता है।

instant business loan

Ziploan व्यवसायों के लिए लोकप्रिय लोनदाता है।

Icon1

न्यूनतम कागजात

बैलेंस शीट की जरूरत नहीं है

Icon4

प्री-पेमेंट चार्जेंस फ्री

6 EMI का भुगतान करने के बाद

Icon3

सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन

रकम आपके बैंक खाते में

बिजनेस लोन की सुविधाएं और लाभ

देहरादून में बिना कुछ गिरवी रखे बिजनेस लोन प्रदान करने वाली ZipLoan प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) है। ZipLoan से मिलने वाले बिजनेस लोन की सुविधाएं और लाभ निम्नलिखित हैं।

बिजनेस लोन लेने के लिए कुछ गिरवी नहीं रखना होता है: ZipLoan कंपनी द्वारा स्माल बिजनेस की समस्याओं को समझा जाता है। जहां दूसरे बैंक या एनबीएफसी लोन देने के लिए प्रॉपर्टी गिरवी रखने के लिए कहते हैं। वहीं, देहरादून में स्माल बिजनेस, एमएसएमई कारोबारियों और कारोबारी महिलाओं के लिए ZipLoan कंपनी द्वारा बिना कुछ गिरवी रखे 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन प्रदान किया जाता है।

6 महीने बाद प्री पेमेंट चार्जेस फ्री: बिजनेस में धन का अचानक जाना और आना लगा रहता है। कई बार कारोबारी को बिजनेस लोन की जरूरत होती है तो वह बिजनेस लोन ले लेता है। लेकिन, कुछ समय बाद उसके पास पर्याप्त धन आ जाता है। अब कारोबारी बिजनेस लोन की ब्याज दर चुकाने से बचने के लिए सोचता है कि वह लोन की बकाया सभी रकम एक साथ वापस कर दे। लेकिन ऐसा करने पर बैंक और अन्य कम्पनियां प्री पेमेंट चार्जेस लगा देते हैं। जबकि ZipLoan से लिया गया बिजनेस लोन, 6 महीने बाद प्री पेमेंट चार्जेस फ्री होता है। मतलब 6 महीने बाद कभी लोन की मूल रकम वापस किया जा सकता है।

बिजनेस का सभी प्रोसेस ऑनलाइन: ZipLoan से बिजनेस लोन प्राप्त करना बहुत ही आसान है। क्योंकि ZipLona में बिजनेस लोन आवेदन करने से लेकर लोन की लोन की धनराशि डिस्बर्समेंट तक की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन है। इसलिए कोई भी कारोबारी घर बैठे आसानी से बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकता है।

टॉप-अप लोन की सुविधा: ZipLoan कंपनी अपने ग्राहकों के लिए टॉप-अप लोन की भी सुविधा प्रदान करती है। टॉप-अप लोन उन ग्राहकों मिलता है, जिन ग्राहकों ने अपने वर्तमान बिजनेस लोन की 9 EMI का भुगतान ठीक समय पर किया होता है।

बिजनेस लोन की न्यूनतम पात्रता: देहरादून में मिलने वाले शार्ट टर्म अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन यानी छोटी अवधि के लिए मिलने वाले बिजनेस लोन की पात्रता की गर बात करें तो यह सभी बैंको और एनबीएफसी की एक – दूसरे से अलग होती है| ZipLoan से देहरादून में बिना कुछ गिरवी रखे बिजनेस लोन प्राप्त करने की निम्नलिखित पात्रता है:

  • बिजनेस 2 साल से अधिक पुराना हो।
  • बिजनेस का सालना टर्नओवर 10 लाख रुपये से अधिक हो।
  • बिजनेस के लिए पिछले साल फाइल की आईटीआर डेढ़ लाख रुपये से अधिक की हो।
  • घर या बिजनेस की जगह में से कोई एक खुद के नाम पर या ब्लड रिलेटिव में से किसी के नाम पर होना चाहिए।

न्यूनतम कागजातों पर बिजनेस लोन: बिजनेस लोन के लिए जरूरी कागजी दस्तावेज क्या होता है? यह जानना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि, इसी के आधार पर बिजनेस लोन मिलना तय होता है। ZipLoan कंपनी द्वारा बहुत ही बेसिक कागजी दस्तावेजों पर बिजनेस लोन प्रदान किया जाता है। बिजनेस लोन के लिए निम्नलिखित कागजातों की आवश्यकता होती है:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पिछले 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट (चालू खाता यानी करेंट बैंक अकाउंट होना चाहिए)
  • पिछले साल फाइल की गई इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) की कॉपी
    घर या बिजनेस की जगह में से किसी एक के मालिकाना हक प्रूफ संबंधित कागजात। (यह खुद के नाम पर या ब्लड रिलेटिव के नाम पर हो,तो भी मान्य किया जाता है।

देहरादून में कितने प्रकार का बिजनेस लोन मिलता है?

देहरादून में मुख्य रुप से बिजनेस लोन दो प्रकार का मिलता है। पहला है सिक्योर्ड बिजनेस लोन यानी किसी प्रॉपर्टी को वित्तीय संस्थान के पास गिरवी रखकर मिलने वाला बिजनेस लोन। सिक्योर्ड बिजनेस लोन लंबी अवधि के लिए प्रदान किया जाता है।

देहरादून में मिलने वाले बिजनेस लोन का दूसरा प्रकार है- शार्ट टर्म अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन यानी छोटी अवधि के लिए मिलने वाला बिना कुछ गिरवी रखे बिजनेस लोन। यह लोन छोटी अवधि के लिए लिए मिलता है। छोटे एवं मध्यम कारोबारियों के लिए इस प्रकार का बिजनेस लोन सबसे बढ़िया होता है।

देहरादून में बिजनेस लोन की ब्याज दर

बिजनेस लोन सिक्योर्ड हो या अनसिक्योर्ड हो, दोनों ही लोन पर ब्याज दर लागू होता है। बिजनेस लोन पर लागू ब्याज दर के बारें में जानना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि ब्याज दर के अनुसार ही लोन की EMI तय होती है। ऐसे में अगर कारोबारी को बिजनेस लोन का ब्याज दर पता होगा तो वह बिजनेस लोन EMI कैलकुलेटर के जरिये अपने लोन की EMI कैलकुलेट कर सकता है। सभी बैंकों और वित्तीय संस्थाओं का ब्याज दर डिफरेंट होता है तथा समय – समय पर आरबीआई के निर्देशानुसार ब्याज दरों में बदलाव होता रहता है। इसलिए बिजनेस लोन लेने से पहले ब्याज की जानकारी पता कर लेना जरूरी होता है। ZipLoan से मिलने वाले बिना कुछ गिरवी रखे बिजनेस पर 12%* से ब्याज दर लागू होना शुरु होता है। जानकारी के लिए यह भी बता दें कि ब्याज दर ग्राहक के सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करता है।

बुनियादी समस्याओं का हल

राम यादव

मैं बारह वर्षों से अपना कारोबार चला रहा हूं लेकिन अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए सक्षम नहीं था। मैंने Ziploan में आवेदन किया और उन्होंने मेरे लोन आवेदन को बहुत ही कम समय में मंजूरी दे दी।

कंचन लता

मैंने अपने कारोबार की ज़रूरतों के लिए ZipLoan से संपर्क किया। कंपनी से लोन पाने की शर्तें पूरा करना आसान था। उन्हें सिर्फ 1 साल का ITR और बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख तक की जरूरत थी।

क्या आप भी ZipLoan के मदद से अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए तैयार हैं?