उद्यमी लोन - भारत में उद्यमियों के लिए बिज़नेस लोन

उद्योग चलाने के लिए दिया जाने वाले बिजनेस लोन को उद्यमी लोन कहते हैं। भारत में उद्योग का निर्धारण करने के लिए एक मंत्रालय बना है। इस मंत्रालय का नाम एमएसएमई मंत्रालय है। इसके तहत सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम उद्योग का कैटेराईजेशन किया गया है। एमएसएमई उद्योगों का संचालन करने के लिए देश की प्रमुख एनबीएफसी कंपनी ZipLoan से 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन, बिना कुछ गिरवी रखे, सिर्फ 3 दिन* में प्रदान किया जाता है।

instant business loan

Ziploan व्यवसायों के लिए लोकप्रिय लोनदाता है।

Icon1

न्यूनतम कागजात

बैलेंस शीट की जरूरत नहीं है

Icon4

प्री-पेमेंट चार्जेंस फ्री

6 EMI का भुगतान करने के बाद

Icon3

सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन

रकम आपके बैंक खाते में

उद्यमियों के लिए बिजनेस लोन

उद्योग दो तरह का होत है- मैनुफैक्चरिंग उद्योग और सर्विस सेक्टर का उद्योग। दोनों का संचालन करने के लिए पर्याप्त फंड की आवश्यकता होती है। मैनुफैक्चरिंग उद्योग में प्रोडक्ट बनाने का काम होता है इसलिए इसमें पहले कच्चे माल खरीदना पड़ता है। जब कच्चा माल तैयार हो जाता है तब प्रोडक्ट को मार्केट में पहुंचाने के लिए साधन की आवश्यकता होती है। तब सर्विस सेक्टर का उद्योग काम आता है। इस सभी कार्यों को पूरा करने के बाद ही कारोबारी को भुगतान प्राप्त होता है। तब तक के लिए वर्किंग कैपिटल लोन से काम चलाया जा सकता है।

ZipLoan के बिजनेस लोन की विशेषताएं और लाभ

नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी – एनबीएफसी क्षेत्र की भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से रजिस्टर्ड ZipLoan द्वारा सभी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों को 1 से 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन सिर्फ 3 दिन* में प्रदान किया जाता है। उद्यमियों के लिए तत्काल पैसों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ZipLoan द्वार एक बहुत बेहतरीन फाइनेंशियल प्रॉडक्ट बिजनेस लोन प्रदान किया जाता है। जिसकी विशेषताएं और लाभ निम्न हैः

6 महिना बाद प्री पेमेंट चार्जेस फ्री ZipLoan का बिजनेस लोन 6 महीने बाद प्री पेमेंट चार्जेस फ्री है। यानी 6 महीने बाद कभी भी मैन्युफैक्चरर्स चाहें तो लोन बंद कर सकते हैं, एक भी पैसा अधिक नहीं देना होगा।
लाभ विवरण
सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन अगर आपको भूख आज लगे और खाना दो दिन बाद मिले तो कैसा लगेगा? जाहिर सी बात है कि अच्छा नहीं लगेगा। ठीक इसी तरह जहां बैंक और दूसरी कम्पनियां लोन देने में लंबा समय लगाती हैं वही ZipLoan से सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन मिल जाता है।
टॉप-अप लोन की सुविधाटॉप-अप के तौर पर 7.5 लाख तक लोन और अधिक मिल जाता है। यहां यह बताना जरूरी है कि टॉप-अप लोन उन्हीं को मिलता है जिनकी 9 मंथली ईएमआई ठीक तरह से कटी होती है।
ऑनलाइन प्रोसेस बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने से लेकर लोन के लिए वेरिफिकेशन तक का सभी प्रोसेस ऑनलाइन है, जिससे त्वरित गति से लोन पास होता है।
12 से 36 महिने की इएमआई बिजनेस लोन चुकाने के लिए 3 साल तक का समय प्रदान किया जाता है।

उद्योग संचालन हेतु बिजनेस लोन के लिए शर्तें

भारत के उद्यमियों के लिए ZipLoan से बेहद आसान शर्तों पर 7.5 लाख तक का बिजनेस लोन दिया जाता है। बिजनेस लोन की पात्रता निम्न हैं:

  • उद्योग 2 साल से अधिक पुराना हो।
  • उद्योग का सालाना टर्नओवर 10 लाख रुपये से अधिक हो।
  • उद्योग के लिए सालाना डेढ़ लाख से अधिक की आईटीआर फाइल होती हो।
  • उद्योग की जगह या घर की जगह में से कोई एक खुद कारोबारी के नाम पर हो। (यह माता – पिता, भाई – बहन, पति – पत्नी, पुत्र – पुत्री के नाम पर हो तो भी मान्य किया जाता है।)

ZipLoan से बिजनेस लोन के लिए जरूरी कागजात

नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी – एनबीएफसी ZipLoan द्वारा भारत के उद्यमियों के लिए तत्कालीन पैसों की जरूरत को समझा जाता है। इसलिए न्यूनतम कागजातों पर बिजनेस लोन मुहैया कराया जाता है। बिजनेस लोन के लिए निम्न कागजातों की जरूरत पड़ती है:

  • पैन कार्ड
  • मैनुफैक्चरिंग उद्योग का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र
  • 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • फाइल की गई आईटीआर की कॉपी
  • घर या मैनुफैक्चरिंग उद्योग की जगह में से किसी एक का मालिकाना हक का प्रूफ। (यह माता – पिता, भाई – बहन, पति – पत्नी, पुत्र – पुत्री इत्यादि में से किसी के नाम पर हो तो भी मान्य किया जाता है।)

इस तरह से हम देखें तो जो मैन्युफैक्चरर्स उद्योग अगर इन आसान शर्तों को पूरा करते हैं और जरूरी कागजातों को जमा करते हैं तो वह ZipLoan के बिजनेस लोन का लाभ उठा सकते हैं।

Also Read:

 

बुनियादी समस्याओं का हल

राम यादव

मैं बारह वर्षों से अपना कारोबार चला रहा हूं लेकिन अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए सक्षम नहीं था। मैंने Ziploan में आवेदन किया और उन्होंने मेरे लोन आवेदन को बहुत ही कम समय में मंजूरी दे दी।

कंचन लता

मैंने अपने कारोबार की ज़रूरतों के लिए ZipLoan से संपर्क किया। कंपनी से लोन पाने की शर्तें पूरा करना आसान था। उन्हें सिर्फ 1 साल का ITR और बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख तक की जरूरत थी।

क्या आप भी ZipLoan के मदद से अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए तैयार हैं?