महिला उद्यम निधि योजना

महिला उद्यम निधि योजना का अर्थ महिला कारोबारियों के लिए धन का इंतजाम करने वाली योजना से है। महिला कारोबारियों के लिए धन का इंतजाम स्मॉल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक (SIDBI) के द्वारा किया जा रहा है। महिला कारोबारियों के लिए सिडबी द्वारा शुरु की गई योजना का नाममहिला उद्यम निधि योजनाहै। 

महिला उद्यम निधि योजना के तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधमी महिला कारोबारियों को अपना कारोबार सतत तरीके से चलाने के लिए 10 लाख रुपया तक का बिजनेस लोन प्रदान किया जाता है। इस योजना का मूल मकसद महिला कारोबारियों को बढ़ावा देना है। 

सिडबी द्वारा प्राप्त बिजनेस लोन की सहायता से महिला कारोबारी अपने एमएसएमई कारोबार में नई मशीनरी खरीद सकती हैं और कारोबार की जरूरत के मुताबिक महिला उद्यम निधि का उपयोग कर सकती हैं।

instant business loan

Ziploan व्यवसायों के लिए लोकप्रिय लोनदाता है।

Icon1

न्यूनतम कागजात

बैलेंस शीट की जरूरत नहीं है

Icon4

प्री-पेमेंट चार्जेंस फ्री

6 EMI का भुगतान करने के बाद

Icon3

सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन

रकम आपके बैंक खाते में

महिला उद्यम निधि योजना का मूल मकसद क्या है?

जिन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम यानी एमएसएमई सेक्टर के उपक्रम यथा मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के कारोबार की मालिक महिलाएं हैं। उनके लिए यह योजना शुरु की गई है। इस योजना के पीछे सिडबी के मंशा महिला उधमियों को प्रोत्साहन देना है।

महिला उद्यम निधि योजना की शुरुवात स्मॉल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक (SIDBI) द्वारा महिला कारोबारियों को कम ब्याज दरों पर आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। इस योजना का मूल मकसद महिला उद्योग को बढ़ावा देना है। 

महिला उद्योग निधि योजना द्वारा प्रदान किए जाने वाले बिजनेस लोन का उपयोग मध्यम और छोटे व्यवसाय (MSME) से जुडी गतिविधियों कैसे प्रोडक्शन और मैन्यूफैक्चरिंग इत्यादि के कार्यों के लिए किया जा सकता है।

महिला उद्यम निधि योजना में क्या लाभ मिलता है?

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह योजना महिला कारोबारियों के लिए किसी प्रकार की निधि योजना है। मतलब फंड से जुड़ी योजना है। यह बिल्कुल सत्य बात है कि इस योजना में महिला कारोबारियों को बिजनेस लोन मिलता है। 

महिला उद्यम निधि योजना में महिला कारोबारियों को पुराना बिजनेस का विस्तार करने के लिए या कोई नया बिजनेस शुरु करने के लिए 10 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन बैंक की तरफ से दिया जाता है। खास बात यह है कि इस बिजनेस लोन पर बहुत कम ब्याज दर लगाई जाती है।

यहां एक बात साफ कर देना आवश्यक है कि इस योजना को सिडबी ने जरुर शुरु किया है लेकिन बिजनेस लोन सिडबी के अप्रूवल पर सभी सरकारी बैंकों से मिलता है। इसी के साथ यह भी बता देना उचित है कि बिजनेस लोन ब्याज दर सभी बैंकों की अलग – अलग हो सकती है। 

यह जरूरी नहीं है कि सभी बैंकों की ब्याज दर समान ही हो। महिला उद्यम निधि योजना से प्राप्त होने वाले बिजनेस लोन की मियाद यानी लोन वापसी का समय 5 साल से लेकर 10 साल तक के बीच (5 वर्ष की लोन मोरेटोरियम समय) होता है। मतलब महिला उद्यमी बिजनेस लोन की वापसी 5 साल से लेकर 10 साल के मध्य कर सकती हैं।

महिला उद्यम निधि योजना का लाभ लेने की शर्तें 

  • जिस भी महिला के नाम से महिला उद्यम निधि योजना के लिए आवेदक किया जाना हो उनके नाम पर मौजूदा समय में कोई उद्योग/बिजनेस रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • अगर कोई उद्योग या बिजनेस पहले से रजिस्टर्ड नहीं है तो किसी उद्योग या बिजनेस का प्लान प्रोजेक्ट तैयार होना चाहिए। उसमे यह जरूरी तौर पर अंकित होना चाहिए कि बिजनेस कब और किस जगह पर शुरु किया जायेगा।
  • अगर किसी महिला – पुरुष पार्टनरशिप वाले उद्योग/बिजनेस के लिए महिला उद्यम निधि लोन के लिए आवेदन किया जाना है तो इस पार्टनरशिप वाले बिजनेस में महिला का मालिकाना हक 51% से कम नहीं होना चाहिए।
  • उद्योग/बिजनेस सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग यानी एमएसएमई सेक्टर का होना अनिवार्य है।
  • जिस भी एमएसएमई बिजनेस के लिए महिला उद्यम निधि योजना के तहत बिजनेस लोन के लिए आवेदन किया जाना हो, उस उद्योग की वैल्यू न्यूनतम 5 लाभ रुपये से अधिक होना चाहिए।
  • महिला उद्यम निधि योजना के तहत प्राप्त होने वाले बिजनेस लोन का उपयोग एमएसएमई की विभिन्न गतिविधियों जैसे कि व्यापार विस्तार, सुधार, वर्किंग कैपिटल सुधार, और टैक्नोलॉजी अपग्रेडेशन इत्यादि का प्रोजेक्ट तैयार होना चाहिए।

महिला उद्यम निधि योजना के बारें में महत्वपूर्ण बातें 

  • महिला उद्यम निधि योजना के तहत बिजनेस लोन लेने के लिए कोई प्रॉपर्टी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है।
  • यूं तो महिला उद्यम निधि योजना के तहत 10 लाख तक का बिजनेस लोन मिलता है। लेकिन, सिडबी की शर्त यह है कि किसी भी प्रोजेक्ट पर टोटल खर्च का 25% तक खुद महिला कारोबारी को उठाना होगा। यह राशि अधिकतम 25 लाख रु। एक प्रोजेक्ट के लिए तय की गई है। शेष 75% रकम बिजनेस लोन के तौर पर मिलेगी।
  • महिला उद्यम निधि योजना के तहत प्राप्त बिजनेस लोन वापस करने के लिए अधिकतम 10 साल तक का समय मिलता है। यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि मूल समय 5 साल तक मिलता है बाकी 5 साल लोन मोरेटोरियम का समय मिलता है। लोन मोरेटोरियम की सुविधा लेने पर महिला कारोबारी को लोन लेने से 5 साल बाद लोन की EMI हर महीने जमा करना होगा।
  • महिला उद्यम निधि योजना के तहत मिलने वाले बिजनेस लोन पर ब्याज दर सिडबी द्वारा निर्धारित किया जाता है। ब्याज दर सभी बैंकोंक की अलग – अलग हो सकती है।
  • जब महिला उद्यम निधि योजना के तहत बिजनेस लोन प्राप्त हो जाता है तो संबंधित बैंक हर वर्ष टोटल लोन राशि का 1% का सर्विस टैक्स चार्ज करता है।
  • ऐसा नहीं है कि सभी बैंक सिर्फ 1% ही सर्विस टैक्स के रुप में लेते हैं बल्कि यह निर्णय बैंकों के ऊपर ही होता है। सर्विस टैक्स किसी बैंक का कम या किसी बैंक का अधिक हो सकता है।

किन उद्योग/बिजनेस के लिए महिला उद्यम निधि योजना से लोन मिलता है 

जिन उद्योग/बिजनेस के लिए महिला उद्यम निधि योजना से लोन मिलता है, उनकी लिस्ट निम्न है:

  • मोबाइलरिपेयरिंग
  • फोटोकॉपी(ज़ेरॉक्स) सेंटर
  • ऑटोरिक्शाटू-व्हीलरकारों की खरीद
  • टीवीरिपेयरिंग
  • ऑटो–रिपेयरिंगऔर सर्विस सेंटर
  • ब्यूटीपार्लर
  • कृषिऔर कृषि उपकरणों की सेवा
  • सिलाई
  • प्रशिक्षणसंस्थान
  • टाइपिंगसेंटर
  • वॉशिंगमशीन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल गैजेट्सआदि
  • केबलटीवी नेटवर्क
  • कैंटीनऔर रेस्टोरेंट
  • कम्प्यूटराइज़्डडेस्क टॉप पब्लिशिंग
  • नर्सरी
  • साइबरकैफे
  • सड़कपरिवहन ऑपरेटर
  • डे केयर सेंटर
  • ISD/ STD बूथ
  • लॉन्ड्रीऔर ड्राई क्लीनिंग
  • सैलून

इत्यादि उद्योग।बिजनेस को महिला उद्यम निधि योजना के तहत 10 लाख तक का बिजनेस लोन मिलता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक द्वारा महिला उद्यम निधि योजना के तहत बिजनेस लोन देना शुरु किया गया था। फिर धीरे – धीरे सभी बैंकों द्वारा महिला उद्यम निधि योजना के तहत लोन देना शुरु कर दिया गया।

महिला कारोबारियों को ZipLoan से सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन मिलता है

देश की प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी यानी एनबीएफसी ZipLoan द्वारा देश के कारोबारियों को 7.5 लाख तक का बिजनेस लोन और 3 लाख तक का लाइन ऑफ़ क्रेडिट सिर्फ 3 दिन* में प्रदान किया जाता है। खास बात यह है की ZipLoan द्वारा मिलने वाला बिजनेस लोन 6 महीने बाद प्री पेमेंट चार्जेस फ्री होता है। 

बिजनेस लोन की पात्रता 

  • बिजनेस दो साल से अधिक पुराना हो 
  • बिजनेस का सालना टर्नओवर 10 लाख से अधिक हो 
  • सालना फाइल की जाने वाली आईटीआर डेढ़ लाख से अधिक होना चाहिए
  • घर या बिजनेस की जगह में से कोई एक खुद के नाम पर होना चाहिए (यह माता – पिता, भाई – बहन, पति – पत्नी, पुत्र – पुत्री के नाम पर भी है, तब भी मान्य किय जाता है।)

बिजनेस लोन लेने के लिए जरूरी कागजी दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. पिछले 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट 
  4. फाइल की गई आईटीआर की कॉपी 
  5. घर या बिजनेस की जगह से में किसी एक के मालिकाना हक़ का प्रूफ (यह माता – पिता, भाई – बहन, पति – पत्नी, पुत्र – पुत्री के नाम पर भी है, तब भी मान्य किय जाता है।)

ZipLoan से बिजनेस लोन लेने का लाभ 

  • सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन मिल जाता है।
  • बिजनेस लोन के लिए बेहद कम कागजात देना होता है।
  • 9 EMI सही तरीके से जमा करने वाले कारोबारियों को टॉप – अप लोन की भी सुविधा दी जाती है।

इन्हे भी देखें

बुनियादी समस्याओं का हल

राम यादव

मैं बारह वर्षों से अपना कारोबार चला रहा हूं लेकिन अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए सक्षम नहीं था। मैंने Ziploan में आवेदन किया और उन्होंने मेरे लोन आवेदन को बहुत ही कम समय में मंजूरी दे दी।

कंचन लता

मैंने अपने कारोबार की ज़रूरतों के लिए ZipLoan से संपर्क किया। कंपनी से लोन पाने की शर्तें पूरा करना आसान था। उन्हें सिर्फ 1 साल का ITR और बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख तक की जरूरत थी।

क्या आप भी ZipLoan के मदद से अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए तैयार हैं?