NSIC: प्रकार, योजनाएं, लाभ, योग्यता, ब्याज दर और फॉर्म

राष्ट्रीय लघु उघोग निगम यानी National Small Industries Corporation - नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कॉर्पोरेशन (NSIC) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग यानी एमएसएमई की सहायता करने का कार्य करता है। एनएसआईसी भारत सरकार का एक उद्यम यानी कार्यक्रम है। यह देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का उन्नयन करने, उन्हें सहायता देने तथा उनके विकास में वृद्धि करने का कार्य करता है।

राष्ट्रीय लघु उघोग निगम (National Small Industries Corporation) की स्थापना 1955 में हुई है। NSIC अपने स्थापित वर्ष से ही देश व विदेशों में नए एवं पुराने लघु उद्यमों का उन्नयन का कार्य प्रारंभ कर दिया। साथ ही अपनी फाइनेंशियल कंडिशन, मार्केटिंग, कच्चा माल वितरण स्कीमें व टेक्नोलॉजी प्रौद्योगिकी सहायता कार्यक्रम करता है।

instant business loan

Ziploan व्यवसायों के लिए लोकप्रिय लोनदाता है।

Icon1

न्यूनतम कागजात

बैलेंस शीट की जरूरत नहीं है

Icon4

प्री-पेमेंट चार्जेंस फ्री

6 EMI का भुगतान करने के बाद

Icon3

सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन

रकम आपके बैंक खाते में

NSIC का कार्य क्या है?

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (NSIC) के माध्यम से सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्योग इकाइयों की विकास में सहायता एवं प्रोजेक्ट और प्रोडक्ट बिकवाने में (निर्यात बढ़ाने) सहायता प्रदान करने का कार्य करता है। लघु उद्योग निगम देश भर में फैले अपनी ब्रांच ऑफिसों और टेक्निकल सर्विस केन्द्रों के माध्यम से अपना कार्य सुचारु रूप से करता है।। 

एमएसएमई के लिए बिजनेस लोन सहजता से उपलब्ध कराता है। ट्रेनिंग में सहायता करता है। नवीनतम टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने का काम करता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कॉर्पोरेशन (NSIC) द्वारा माइक्रो, स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइज़ेज (एमएसएमई) की मार्केटिंग, सपोर्ट सर्विस, मशीनरी खरीदने और निर्यात के लिए ब्रांडिग करने का भी कार्य किया जाता है।

नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कॉर्पोरेशन (NSIC) भारत सरकार के माइक्रो, स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइज़ेज मंत्रालय के अंतगर्त करने वाला कॉर्पोरेशन है। एनएसआईसी का केन्द्रीय कार्यालय नई दिल्ली में स्थित है। इसके साथ ही इस कॉर्पोरेशन की देश भर में शाखाएं संचालित हैं। यहां यह जानकारी देना उचित है कि एनएसआईसी की सभी शाखाओं से सर्विस एरिया जुड़ें हुए हैं, जो निम्न हैं:

एनएसआईसी की ब्रांच शाखाएं एवं सर्विस केन्द्र

ब्रांच का नाम

सर्विस केन्द्र एरिया

चेन्नई

चमड़ा व फुटवियर

हावड़ा

जनरल इन्जिरिंग

हैदराबाद

इलेक्ट्रॉनिक तथा कम्प्यूटर एप्लीकेशन

नई दिल्ली

मशीन टूल्स व उनसे जुड़े कार्य

राजकोट्

ऊर्जा, ऑडिट तथा ऊर्जा संरक्षण कार्यकलाप

राजपुरा

घरेलू बिजली के उपकरण

अलीगढ़

ताला क्लस्टर तथा डाई एवं टूल मेकिंग

नीमका

जनरल इंजीनियरी

 

NSIC की बिजनेस लोन योजना क्या है?

नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कॉर्पोरेशन (NSIC) का यह प्रयास है कि देश में ऐसी कोई भी एमएसएमई न हो जिसे संसाधनों के अभाव में बंद करना पड़े। इसीलिए एनएसआईसी द्वारा कई बैंकों के साथ ही कई नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों के साथ MOU (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) साइन किया गया है।

साइन हुए MOU (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) के तहत जिन एमएसएमई को नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कॉर्पोरेशन (NSIC) द्वारा बिजनेस लोन के लिए अप्रूवल मिलता है, उन्हें एनएसआईसी से लिस्टेड बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाओं से बेहद कम ब्याज दर पर बिजनेस लोन प्राप्त होता है।

एनएसआईसी से कितना बिजनेस लोन का अप्रूवल मिल सकता है?

नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कॉर्पोरेशन (NSIC) द्वारा सामान्य तौर पर 10 लाख रुपये तक के बिजनेस लोन का अप्रूवल मिलता है। लेकिन, एमएसएमई के चालू बैंक खाते का पिछले 2 सालों का रिकार्ड बेहतर हो तो बिजनेस लोन की रकम 25 लाख तक बढ़ाई जा सकती है। 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि एनएसआईसी से 10 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन का अप्रूवल लेने के लिए कोई प्रॉपर्टी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है। जब बिजनेस लोन की राशि 10 लाख से अधिक होती है तो प्रॉपर्टी गिरवी रखना है या नहीं रखना है। यह पूरी तरह से एनएसआईसी और बैंकों के विवेकाधिकार पर निर्भर करता है।

एनएसआईसी के बिजनेस लोन पर ब्याज कितना लगता है?

जिस एमएसएमई को एनएसआईसी से बिजनेस लोन के अप्रूवल प्राप्त होता है उन एमएसएमई को लिस्टेड बैंकों और एनबीएफसी कंपनियों से सालाना 10।50% से 12।00% प्रतिशत के ब्याज दर पर बिजनेस लोन प्राप्त होता है।

यहां यह जानकारी देना अनिवार्य है कि नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कॉर्पोरेशन के बिजनेस लोन के लिए अप्रूवल मिलने पर बिजनेस लोन के लिए कोई संपति गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है। एनएसआईसी से निम्न बैंक लिस्टेड हैं:

NSIC से लिस्टेड बैंक की लिस्ट 

  1. केनरा बैंक
  2. कोटक महिंद्रा बैंक 
  3. द साउथ इंडियन बैंक
  4. इंडसइंड बैंक लिमटेड
  5. फेडरल बैंक
  6. कॉर्पोरेशन बैंक
  7. भारतीय बैंक
  8. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लि।
  9. जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड
  10. सिंडीकेट बैंक
  11. एचडीएफसी (HDFC) बैंक
  12. ऐक्सिस बैंक
  13. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  14. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  15. यूको बैंक
  16. यस बैंक

 

एनएसआईसी से बिजनेस लोन के लिए पात्रता क्या है?

  • एमएसएमई 3 साला से अधिक पुराना होना चाहिए
  • सिविल स्कोर 700 सौ से अधिक होना चाहिए
  • अगर कोई पिछला लोन चल रहा हो, तो उसका रिकार्ड बेहतर होना चाहिए
  • जिस एमएसएमई के लिए बिजनेस लोन का अप्रूवल लेना हो, उस एमएसएमई का सालाना टर्नओवर 20 लाख से 200 करोड़ रुपये के मध्य होना अनिवार्य है
  • बिजनेस लोन अगर कच्चे माल मांगने के लिए लिया जाना हो तो उसका डिटेल में सभी जानकारी होना चाहिए
  • पिछले 2 साल साल का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए
  •  

 

 

एनएसआईसी से बिजनेस लोन के लिए क्या कागजी दस्तावेज चाहिए?

  • एनएसआईसी द्वारा तय किये गये फॉर्मेट में भरा गया आवेदन फॉर्म। 
  • सरकार द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र।
  • सरकार द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र यानी रेसिडेंस प्रूफ। 
  • जिस स्थान पर बिजनेस है, उस स्थान पर बिजनेस पता प्रमाण पत्र।
  • फाइल की गई आईटीआर की कॉपी।
  • बिजनेस पर कोई देनदारी हो तो, लायबिलिटी स्टेटमेंट।
  • बिजनेस अगर खुद की जगह पर है तो, उस जगह का मालिकाना प्रूफ।
  • कारोबार अगर किराए की जगह पर है तो, रेंट एग्रीमेंट की कॉपी के साथ उस जगह के मालिक का एनओसी लेटर।
  • SSI रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • उद्यमिता के मेमोरेंडम की कॉपी
  • एमएसएमई यूनिट की प्रोफाइल – प्रमोटर का नाम और पता, अनुभव, नेचर ऑफ एक्टिविटी, सभी कार्यालयों / प्लांट, शेयर होल्डिंग पैटर्न इत्यादि की विस्तारपूर्वक विवरण।
  • इनकम टैक्स/सेल्स टैक्स रिटर्न के साथ पिछले 3 वर्ष की बैलेंसशीट।
  • अगले दो वर्षों के लिए अनुमानित बैलेंस शीट।
  • अगर आवेदनकर्ता की इनकम 100 लाख से ऊपर है तो एनएसआईसी द्वारा तय किये गये फॉर्मेट में CMA विवरण।
  • जितने भी बैंक खाते हैं, सभी की बैंक स्टेटमेंट।
  •  बिजनेस लोन का उपयोग कैसे करना है, इसका प्रोजेक्ट रिपोर्ट। प्रोजेक्ट रिपोर्ट में लागत का अनुमान / कीमत का अनुमान / सेंशन बिल्डिंग प्लान आदि का विवरण होना चाहिए।
  • अगर बिजनेस में एक से अधिक शामिल हैं तो, पार्टनरशिप डीड / ट्रस्ट डीड / सर्टिफिकेट ऑफ इनकॉर्पोरेशन के फॉर्मेट पर सभी शेयरधारकों का हस्ताक्षर सहित कॉपी।
  • पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से मंज़ूरी का प्रमाण पत्र।
  • बिजली बोर्ड और अन्य वैधानिक अधिकारियों से मंज़ूरी का सर्टिफिकेट।
  • चालू वित्तीय वर्ष के लिए हर महीने का प्रोडक्शन और बिक्री कितनी हुई, आंकड़ा।
  • जो प्रोडक्शन प्रोसेस में हैं, उसका मूल्य, तैयार माल का मूल्य और जहां से पेमेंट प्राप्त करना है, इन सभी का विवरण।

 

एनएसआईसी से बिजनेस लोन का लाभ क्या है?

  • बिजनेस लोन आसानी से मिल जाता है।
  • सरकारी योजनाओं का लाभ प्रमुखता से मिलता है।
  • कॉमन बैंकिंग की सुविधा आसानी से मिल जाती है।
  • बिजनेस लोन मार्केट रेट से कम ब्याज दर पर मिलता है।
  • CGTMSE योजना लाभ प्रमुखता से मिलता है।

 

एनएसआईसी के किस के तहत आर्थिक मदद मिलती है?

  • एमएसएमई लोन
  • वर्किंग कैपिटल लोन
  • टर्म लोन यानी बिजनेस लोन

 

ZipLoan से एमएसएमई को 7.5 लाख तक का बिजनेस लोन मिलता है

देश की प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) ZipLoan द्वारा इस बात को समझा जाता है कि देश के एमएसएमई कारोबारियों को अपना कारोबार चलाने के लिए आवश्यक धन की बहुत जरूरी होता है। ऐसे में कारोबारियों के पास अगर पैसों की कमी होती है, तो उन्हें अपना बिजनेस चलाने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 

 

ऐसे में एनबीएफसी कंपनी ZipLoan द्वारा यह बीड़ा उठाया गया है कि देश के एमएसएमई कारोबारियों को आवश्यक धन की कमी न महसूस हो, इसके लिए ZipLoan द्वारा 7.5 लाख तक का बिजनेस लोन, सिर्फ 3 दिन* में, बिना कुछ गिरवी रखे, दिया जाता है। 

 

ZipLoan से बिजनेस लोन लेने के लिए निम्न पात्रता होती है

 

  • बिजनेस दो साल से अधिक पुराना होना चाहिए।
  • सालाना आईटीआर डेढ़ लाख से अधिक की फाइल होनी चाहिए।
  • बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख से अधिक होना चाहिए।
  • घर या बिजनेस की जगह में से कोई एक खुद के नाम पर होना चाहिए।

 

ZipLoan से बिजनेस लोन लेने के लिए निम्न कागजातों की जरूरत पडती है

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पिछले 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले साल फाइल की गई आईटीआर की कॉपी
  • घर या बिजनेस की जगह में से किसी एक का मालिकाना प्रूफ (यह माता – पिता, भाई बहन, पिता – पुत्र, पति – पत्नी में से किसी एक के नाम पर भी हो, तो भी मान्य किया जाता है।)
  •  

 

 

 

ZipLoan से बिजनेस लोन लेने का लाभ 

 

  • बिजनेस लोन सिर्फ 3 दिन* में मिल जाता है।
  • कुछ गिरवी नहीं रखना होता है।
  • 6 महीने बाद प्री पेमेंट चार्जेस फ्री होता है।
  • 9 ईएमआई ठीक टाइम पर जमा करने के बाद टॉप अप लोन की भी सुविधा दी जाती है।

बुनियादी समस्याओं का हल

राम यादव

मैं बारह वर्षों से अपना कारोबार चला रहा हूं लेकिन अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए सक्षम नहीं था। मैंने Ziploan में आवेदन किया और उन्होंने मेरे लोन आवेदन को बहुत ही कम समय में मंजूरी दे दी।

कंचन लता

मैंने अपने कारोबार की ज़रूरतों के लिए ZipLoan से संपर्क किया। कंपनी से लोन पाने की शर्तें पूरा करना आसान था। उन्हें सिर्फ 1 साल का ITR और बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख तक की जरूरत थी।

क्या आप भी ZipLoan के मदद से अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए तैयार हैं?