PMEGP ऑनलाइन आवेदन

PMEGP योजना के तहत स्वरोजगार करने के लिए बिजनेस लोन मिलता है। इस योजना के तहत कुल लागत का 90% तक और अधिकतम 15 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। इसी के साथ अच्छी बात यह है कि बिजनेस का विस्तार करने के लिए प्रमुख एनबीएफसी ZipLoan से 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन, बिना कुछ गिरवी रखे, सिर्फ 3 दिन* में मिलता है।

instant business loan

Ziploan व्यवसायों के लिए लोकप्रिय लोनदाता है।

Icon1

न्यूनतम कागजात

बैलेंस शीट की जरूरत नहीं है

Icon4

प्री-पेमेंट चार्जेंस फ्री

6 EMI का भुगतान करने के बाद

Icon3

सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन

रकम आपके बैंक खाते में

PMEGP स्वरोजगार योजना

पीएमईजीपी (PMEGP) का पूरा नाम प्रधानमंत्री इम्प्लॉयमेंट जेनरेशन प्रोग्राम (PMEGP) है। इस योजना का संचालन खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के द्वारा किया जा रहा है। पीएमईजीपी योजना के तहत मिलने वाला बिजनेस लोन की ब्याज दर बेहद कम होती है और लोन चुकाने की अवधि 3 साल से 7 साल तक होती है। पीएमईजीपी लोन योजना के तहत मिलने वाले बिजनेस लोन की खास बात यह है की, इसमें सरकार द्वारा 35% तक की सब्सिडी भी मिलती है।

PMEGP ऑनलाइन आवेदन

जना के अंतगर्त बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए पीएमईजीपी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट अपने जिला के खादी ग्रामोउद्योग कर्यालय में जमा करना होता है। कृपया ध्यान रखें कि प्रिंट फॉर्म के साथ जरुरी कागजात की फोटोकॉपी भी जमा की जाती है। पीएमईजीपी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको प्रधानमंत्री रोजगार योजना की आधिकारी वेबसाइट लॉग इन करके निम्नलिखित स्टेप फॉलो करना होग-

  • स्टेप 1- https://kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponline.jsp लिंग पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही फॉर्म खुल जाएगा।
  • स्टेप 2 - फॉर्म में सभी जरुरी जानकारी जैसे 
    • आधार कार्ड संख्या
    • जो नाम आधार कार्ड पर है, वही नाम अंकित करें और इसे वैलिडेट कर लें
    • आप किस एजेंसी ले लोन लेना चाहते हैं, उसे क्लिक करें
    • अपने राज्य का नाम स्लेक्ट कर लें
    • अपने जिले का नाम स्लेक्ट कर लें
    • अपनी जन्मतिथी अंकित करें
    • अगर आप आरक्षित कैटेगरी के हैं तो अपनी कैटेगरी को सलेक्ट कर लें
    • अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन लिखें
    • अपना पूरा पता लिखें। पिन कोड लिखना न भूलें
    • बिजनेस कहां पर है या करना चाहते हैं, उसे बताएं
    • बिजनेस की कैटेगरी बताएं, जैसे मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस है या सर्विस सेक्टर का बिजनेस
    • EDP ट्रेनिंग के बारें में बतायें। अगर चल रही है तो हां पर क्लिक करें। नहीं तो नहीं पर क्लिक करें
    • आपने जो बिजनेस प्रोजेक्ट बनाया है, उसकी कुल लागत कितनी है, लागत को लिखें
    • बैंक खाता का विवरण भरें। यहां पर आप बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड लिखना न भूलें
  • स्टेप 3 - ये सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को ड्राफ्ट के रूप में सेव कर लेना होता है।
  • स्टेप 4 - आपने जो ड्राफ्ट सेव किया है, उसका प्रिंटआउट निकलावा होता है।
  • स्टेप 5 - प्रिंटआउट फॉर्म के साथ सभी जरुरी कागजात नत्थी करिए।
  • स्टेप 6 - अब आपको फॉर्म को अपने नजतदीकी खादी ग्रामोउद्योग कार्यालय में जाकर जमा कर देना होता है।
  • स्टेप 7 - अब आपका फॉर्म जमा हो गया है, इसके बात आपको संबंधित बैंक में जाकर अपने लोन के लिए निवेदन करना होगा। इसके बाद बैंक द्वारा आपको आगे के प्रोसेस के बारें में बताया जाएगा।

पीएमईजीपी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाना होता है। उस प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर यह दिखाना होता है कि आप बिजनेस लोन की रकम का उपयोग कैसे करेंगे। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनती है, तो इस लिंक https://kviconline.gov.in/pmegp/pmegpweb/docs/jsp/newprojectReports.jsp को क्लिक करें। यहां पर आपको सैकड़ो प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी।

PMEGP योजना के लिए जरुरी कागजात

पीएमईजीपी परियोजना के तहत बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी कागजातों की जरूरत होती है। जरूरी कागजातों की लिस्ट निम्न है:

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • स्थाई निवास का प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • शिक्षा प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र (कारोबार अगर किराए के मकान में है तब, अगर जगह खुद की है तो जगह का मालिकाना हक़ का प्रूफ दिखाना होता है)
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • विशेष श्रेणी का प्रमाण पत्र
  • ग्रामीण क्षेत्र का प्रमाण पत्र
  • शिक्षा/ EDP / कौशल विकास ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र

बुनियादी समस्याओं का हल

राम यादव

मैं बारह वर्षों से अपना कारोबार चला रहा हूं लेकिन अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए सक्षम नहीं था। मैंने Ziploan में आवेदन किया और उन्होंने मेरे लोन आवेदन को बहुत ही कम समय में मंजूरी दे दी।

कंचन लता

मैंने अपने कारोबार की ज़रूरतों के लिए ZipLoan से संपर्क किया। कंपनी से लोन पाने की शर्तें पूरा करना आसान था। उन्हें सिर्फ 1 साल का ITR और बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख तक की जरूरत थी।

क्या आप भी ZipLoan के मदद से अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए तैयार हैं?