मुद्रा योजना की जरूरी योग्यता

मुद्रा लोन क्या है?

यह एक सरकारी लोन योजना है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) यानी मुद्रा लोन योजना में MSME कारोबारियों को 10 लाख तक का बिजनेस लोन बिना कुछ गिरवी रखे मिलता है। मुद्रा लोन योजना के तहत नया कारोबार शुरु करने के लिए और पुराने बिजनेस को बढ़ाने के लिए बिजनेस लोन मिलता है। मुद्रा लोन के तहत 3 कैटेगरी में बिजनेस लोन मिलता है:

  • शिशु लोन – 50 हजार रुपये तक
  • किशोर लोन – 50 हजार से 5 लाख रुपये तक
  • तरुण लोन – 5 लाख से 10 लाख रुपये तक

instant business loan

Ziploan व्यवसायों के लिए लोकप्रिय लोनदाता है।

Icon1

न्यूनतम कागजात

बैलेंस शीट की जरूरत नहीं है

Icon4

प्री-पेमेंट चार्जेंस फ्री

6 EMI का भुगतान करने के बाद

Icon3

सिर्फ 3 दिन* में बिजनेस लोन

रकम आपके बैंक खाते में

मुद्रा लोन योजना में किस काम लिए लोन मिलता है?

मुद्रा लोन मुख्य रुप से दो कार्यो के लिए प्रदान किया जाता हैः

  • पुराने बिजनेस का संचालन करने के लिए।
  • एमएसएमई कैटेगरी का बिजनेस शुरु करने के लिए।

मुद्रा लोन योजना के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?

सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्योग (एमएसएमई) सेक्टर के सभी कारोबारी मुद्रा लोन पाने के योग्य होते हैं। जिन – जिन सेक्टर को मुद्रा लोन मिल सकता है, वह लिस्ट निम्न है:

  • छोटे कारोबार के लिए लोन चाहने कारोबारी
  • प्रोपराइटरशिप फर्म
  • पार्टनरशिप फर्म
  • छोटे मैनुफैक्चरिंग फैक्ट्री
  • छोटे सर्विस कंपनी
  • दुकानदार
  • फल-सब्जी विक्रेता
  • ट्रक/कार ड्राइवर
  • होटल मालिक
  • रिपेयर शॉप
  • मशीन ऑपरेटर
  • छोटे उद्योग खाद्य प्रसंस्करण (फ़ूड प्रोसेसिंग ग्रुप) इकाई
  • ग्रामीण एवं शहरी इलाके के अन्य उद्योग

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना की पात्रता (Mudra Loan Yojana Eligibility)

मुद्रा लोन की जरुरी योग्यता निम्न है:

  • आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • अप्लाई करने वाले व्यक्ति के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
  • जिस भी कारोबार के लिए मुद्रा लोन लेना हो, वह कॉरपोरेट संस्था नहीं होनी चाहिए।
  • कारोबार का बिजनेस प्लान तैयार होना चाहिए।
  • मुद्रा लोन आवेदनकर्ता का बैंक में अकाउंट होना चाहिए।

मुद्रा योजना के नियम

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए नियम सबसे महत्वपूर्ण होता है मुद्रा लोन के नियमों का पालन करना होता है। मुद्रा लोन के नियम में जरुरी कागजात को जमा करना अनिवार्य होता है। मुद्रा लोन लेने के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है

  • 2 फोटो
  • पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि में से किसी एक की फोटोकॉपी । यहां इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप जो भी पहचान पत्र की फोटोकॉपी दे रहे हैं उसपर खुद का हस्ताक्षर करके ही देना होता है।
  • पता प्रमाण पत्र के लिए सरकार द्वारा जारी कोई भी प्रमाण पत्र जिससे यह साबित होता है कि आप उस पते पर रहते हैं, जैसे- आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बिजली बिल, पानी की बिल इत्यादि। इस कॉपी पर भी खुद का हस्ताक्षर करना होगा।
  • बैंक स्टेटमेंट की कॉपी – यह कम से कम 3 महीने की होना चाहिए
  • जाति प्रमाण पत्र की कॉपी (अगर आप आरक्षित जाति से हैं और उसका लाभ उठाना चाहते हैं तब इसकी जरूरत पड़ेगी)
  • कारोबार के पता का प्रमाण पत्र – कारोबार का पहचान व पते का प्रमाण अपने कारोबार से संबंधित लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट या अन्य कोई दस्तावेज जमा करना होगा। यह इस बात का प्रमाण है कि आप उस बिजनेस के मालिक हैं।
  • इन्वेंटरी खरीद करने का बिल की कॉपी (यह तब लागू होता है, कारोबार बढ़ाने के लिए मुद्रा लोन लिया जाता है)
Also Read:

बुनियादी समस्याओं का हल

राम यादव

मैं बारह वर्षों से अपना कारोबार चला रहा हूं लेकिन अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए सक्षम नहीं था। मैंने Ziploan में आवेदन किया और उन्होंने मेरे लोन आवेदन को बहुत ही कम समय में मंजूरी दे दी।

कंचन लता

मैंने अपने कारोबार की ज़रूरतों के लिए ZipLoan से संपर्क किया। कंपनी से लोन पाने की शर्तें पूरा करना आसान था। उन्हें सिर्फ 1 साल का ITR और बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 लाख तक की जरूरत थी।

क्या आप भी ZipLoan के मदद से अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए तैयार हैं?